यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है और इसी के चलते पुलिस और सब टीम ने 15 लाख रुपए की अवैध चरस को बरामद किया है। इसी मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
नेपाल से भारत बेची जा रही थी चरस
बलरामपुर (Balrampur) जिले में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात शस्त्र सीमा बल एसएसबी एवं थाना जरवा पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से तस्करी कर भारत बेचने लाई जा रही चरस के साथ एक तस्कर को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। वही इस मामले में बताया गया है कि एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया जो कि लंबे समय से तस्करी कर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहा था। पकड़े गए तस्कर से लगातार पूछताछ की जा रही है कि इसके साथ में कितने लोग और शामिल हैं।
पकड़े गए तस्कर को लेकर क्षेत्र अधिकारी ने दी जानकारी
गिरफ्तार किये गए तस्कर को लेकर तुलसीपुर के क्षेत्राधिकार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र गुरु ननाका बघेल खंड के पास एक व्यक्ति जंगल के रास्ते पगडंडियों से होता हुआ आता दिखाई दिया । पुलिस और एसएसबी के जवानों ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा जिसे जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और तालाशी ली तो उसके पास से एक किलो 658 ग्राम चरस मिला जो नेपाल से तश्करी करके भारत में बेचने के लिए लाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम सत्य राम गुप्ता उम्र 32 साल निवासी घोलिया थाना सिरसिया जिला श्रावस्ती बताया। पुलिस ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 15 लाख के आस पास है। एसपी केशव कुमार ने बताया कि इंडो-नेपाल सीमा पर लगातार तस्करी और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए स़घन चेकिंग अभियान चल रहा है।