बलिया: 17 लोगों पर FIR के मामले में कारीमुलालह खान ने सभी आरोपों को निराधार और बताया झूठा

बलिया सदर कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर 17 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

0
42

Ballia News: यूपी के बलिया में भूमि कब्जा और कोर्ट के अभिलेखों से छेड़छाड़ करने के मामले में बलिया सदर कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर 17 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने FIR दर्ज मामले की जांच में जुटी है।

वही दूसरा पक्ष कारीमुलालह खान ने सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताते हुए कहा कि 2020 में भू माफिया के लिस्ट में मेरा नाम था लेकिन जब इसका जांच हुआ तो मैं सही पाया गया और मेरा नाम भू माफिया के लिस्ट से निकाल दिया है लेकिन जो हमारे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है वह आरोप पूरी तरह से गलत व निराधार है।