बहराइच: रीड की हड्डी टूटी होने के वावजूद भी छात्रा ने दिया हाई स्कूल का पेपर

0
21

उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षा लगातार कराई जा रही है। इस परीक्षा के दौरान एक ऐसी छात्रा दिखाई दी जिसकी रीड की हड्डी टूटी होने के बावजूद भी वह अपना हाई स्कूल का पेपर देने के लिए पहुंची जहां उसने अपना पेपर दिया।

3 दिन पहले सीढ़ी से गिरने से छात्रा की टूट गई थी रीड की हड्डी

बहराइच (Behraich) जिले के जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत प्यारेपुर निवासी छात्रा मौलवी अयाज अहमद खान इंटर कॉलेज बखौरा माफी बहराइच में पढ़ती है। जिसकी परीक्षा सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज में चल रही है। परीक्षा से तीन दिन पहले सीढ़ी से गिर कर छात्रा के रीढ़ की हड्डी टूट जानें से उसका बहराइच के चंद्रा हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुआ। आपरेशन के बाद डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी, लेकिन छात्रा महक के बुलंद हौसले ने अपनी माता रिहाना से परीक्षा में सम्मिलित होने दृढ़ इच्छा शक्ति जाहिर की। जिससे उनकी माता भी बेटी के दृढ़ इच्छा शक्ति के आगे बेबस होकर अपने साथ परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने का निर्णय लिया। परीक्षा कक्ष के बाहर पहुंचते ही विद्यालय के प्रशासक पवन सिंह ने बेटी को सहारा देकर उसके कक्ष तक पहुंचाने का कार्य किया और कहा ऐसे लोग ही बुलंद इरादों से मुकाम तक पहुंचने की उड़ान भरते हैं। छात्रा ने किसी तरह परीक्षा दी।