बहराइच: विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, गरीबों का हुआ मुफ्त में इलाज

0
22

यूपी के बहराइच (Behraich) में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के द्वारा शहर के गेम घर मैदान में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अलग अलग रोगों से ग्रस्त तकरीबन 7 हजार पांच सौ का डाक्टरों की टीम की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सलाह दी गई।

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री सतीश शर्मा

बहराइच (Behraich) में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्य अथिति प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा ने 51 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल देने के साथ ही मातृत्व शिशु योजना के तहत 4 लाभार्थियों को 25-25 हज़ार धनराशि की एफ.डी. व कन्या विवाह योजना के एक लाभार्थी को 55 हज़ार की धनराशि का स्वीकृति पत्र दिया शिविर में अलग अलग रोगों से ग्रस्त तकरीबन 7 हजार पांच सौ का डाक्टरों की टीम की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाइयां दी गई। इस दौरान उन्होंने बीमारियों से बचने के लिए कुछ सलाह दी गई और उनसे अपील की गई कि वह इन पर जरूर ध्यान दें।

कार्यक्रम में मंत्री ने लोगों को किया संबोधित

 मंत्री शर्मा ने कहा कि नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन का गठन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ था और आज यह संगठन स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में गरीब कल्याण के उद्देश्य से समाज के अंतिम पायदान के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर अनुकरणीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 6 सीमावर्ती जनपदों के लगभग 120 स्थान पर नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के तत्वधान में चिकित्सा शिविर लगाया गया और इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से,एक लाख बीस हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है।