अदालती फरमान के बाद जेल से रिहा हुई आजम खान की पत्नी

बुधवार को उनकी जेल से रिहाई हो चुकी है l इस दौरान वह अदालत का शुक्रिया भी अदा करती नज़र आयीं l

0
15

Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के परिवार से लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले काफी खुशी भरी खबर सामने आ चुकी है l अदालती फरमान के बाद आज़म खान की पत्नी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ तंज़ीन फातिमा 8 महीने से ज़्यादा समय से रामपुर जेल मे बंद रहकर रिहा हो चुकी है l हालांकि, यह बात अलग है कि मंगलवार को उनके कुछ परवानो मे कमी रह गयी थी और उनको एक दिन और जेल मे रहना पड़ा था l फिलहाल अब बुधवार को उनकी जेल से रिहाई हो चुकी है l इस दौरान वह अदालत का शुक्रिया भी अदा करती नज़र आयीं l

उत्तर प्रदेश के रामपुर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान का गृह जनपद है। यहाँ पर उन्होंने लम्बे समय तक सियासत भी की है l आज़म खान और उनके परिवार के लिए मुश्किलों का दौर तब शुरू हुआ जब सूबे मे सत्ता परिवर्तन हुआ और मुख्यमंत्री के रूप मे योगी आदित्यनाथ की पहली पारी की शुरुआत हुई l आज़म खान उनकी पत्नी डॉ तंज़ीन और बेटे अब्दुल्लाह आज़म के खिलाफ एक के बाद एक उन पर जनपद के कई थानो मे दर्जनों मुकदमे दर्ज हुए l

इन्ही मे से एक मुकदमा दो जन्म प्रमाण पत्र को ले कर भी चल रहा था जिसमे स्थानीय एमपी/ एमएलए कोर्ट ने पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को इस मुकदमे मे दोषी करार देते हुए आज़म खान सहित उनकी पत्नी डॉ तंज़ीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आज़म को 7-7 साल की सजा सुनाई थी l कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद आज़म खान को सीतापुर,अब्दुल्लाह आज़म को हरदोई और डॉ तंज़ीन फातिमा को रामपुर की जेल मे शिफ्ट कर दिया गया था l

आज़म खान परिवार के लिए 24 मई का दिन काफी अहम् रहा है l इस दिन प्रयागराज हाईकोर्ट ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले मे अहम् फैसला सुनाते हुए आज़म खान की सजा को तो स्टे कर दिया वहीं आज़म खान की पत्नी डॉ तंज़ीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आज़म को ज़मानत भी दे दी है l अब इसी कड़ी मे डॉ तंज़ीन फातिमा 8 माह 11 दिन का समय बिताने के बाद वह रामपुर की जेल से रिहा हो चुकी है l रिहाई को लेकर आज़म खान के परिवार और उनके समर्थक ख़ुशी से काफी लबरेज नज़र आये l