सिद्धार्थनगर के मेडिकल कालेज में आयुष्मान भव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आयुष्मान भव कार्यक्रम जिसकी शुरुआत आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया है।

0
61

सिद्धार्थनगर जिले के मेडिकल कालेज सभागार में आयुष्मान भव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के सांसद जगदंबिका पाल डीएम संजीव रंजन शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, सीएमओ बी के अग्रवाल मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य ए के झा समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में मेडिकल कालेज के प्रशिक्षु मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्चुअली किया गया। जिसमे विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आम जनता में जागरूकता फैलाना एवं स्वास्थ्य सेवाओं को धरातल पर उतरना है। वही इस कार्यक्रम को लेकर सांसद जगदंबिका पाल ने पूरे कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान भव कार्यक्रम जिसकी शुरुआत आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया है। जिसमें हर सीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले लगेंगे। जिससे आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।