चंगाई सभा में लगभग एक दर्जन लोगों को सैनी पुलिस ने उठाया

0
73

Uttar Pradesh: कौशाम्बी जिले (Kaushambi) के सैनी कोतवाली के केसरिया गांव में चंगाई सभा (Changai Sabha) में शामिल लगभग एक दर्जन लोगों को सैनी पुलिस ने उठा लिया है। इसके पहले भी चंगाई सभा को दो बार पुलिस ट्रेस कर चुकी है। पहली बार डायल 112 ने ट्रेस किया था लेकिन उसके पहुंचते ही सभी लोग फरार हो गए थे।

दूसरी बार लगभग तीन माह पहले सैनी पुलिस ने चंगाई सभा (Changai Sabha) करने वालों ट्रेस कर उठाया था, लेकिन भारी दबाव के चलते भजन कीर्तन के नाम पर सभी को छोड़ना पड़ा था। तीसरी बार आज सुबह छ बजे चंगाई सभा करते लगभग एक दर्जन लोगों को पुलिस ने उठाया। उसके बाद लगातार पुलिस महकमे के फोन की घंटी बजती रही।

वहीं सूत्रों की माने तो एक बार फिर मुंडन के नाम पर दबाव बनाकर छुड़वाने की चल रही है। लोगों पर चंगाई सभा में शामिल होने व कराने का आरोप लग रहा है। चंगाई सभा में प्रार्थना के द्वारा रोग ठीक करने का दावा किया जाता है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि चंगाई सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन किया जाता है। पकड़े गए लोगों से सैनी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।