चित्रकूट जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को कासगंज जेल ले जाया जा रहा है। पुलिस उन्हें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) होते हुए ले जा रही है। विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को लेकर जा रहे काफिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। उन्हें कैदी वाहन से कासगंज ले जाया जा रहा है। बता दें कि, चित्रकूट से कासगंज की दूरी करीब 459 किलोमीटर है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, अब्बास अंसारी के नई जेल पहुंचने में करीब नौ घंटे का समय लग सकता है।
यह है पूरा मामला
मनला अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और उनकी पत्नी ( निकहत बानो) की जेल में हुई सीक्रेट मीटिंग से सम्बंधित है। ये मीटिंग अवैध तरीके से की जा रही थीं, जिसमें जेल अधिकारी भी शामिल थे।
इसके बाद मऊ से विधायक अब्बास अंसारी से चित्रकूट जेल में अवैध तरीके से मुलाकात करने पर उनकी पत्नी निकहत बानो (Nikhat Bano) को भी गिरफ्तार किया गया था। उन्हें भी चित्रकूट जेल में रखा गया था, जिसमें अब्बास अंसारी बंद थे।
निकहत बानो की पहली रात काफी मुश्किल भरी रही
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में निकहत बानो की पहली रात काफी मुश्किल भरी रही थी और उन्हें नींद नहीं आई थी। उन्होंने 2 बार चाय और खाने में अंडा करी भी मांगी थी। निकहत बानो सुबह देर से बैरक से बाहर आईं थी। वही दोनों पति पत्नी की सीक्रेट मीटिंग के बाद अब्बास अंसारी को दूर जेल में शिफ्ट किया रहा है।