दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए होने जा रहे चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बताया कि मेयर पद के लिए डॉ. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल (Ale Mohammad Iqbal) के नाम पर मुहर लगाई है। जहाँ दिल्ली से आप मेयर शैली ओबेरॉय एक बार फिर मेयर कैंडिडेट होंगी। वहीं, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल दोबारा इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। संजय सिंह ने बताया कि, दोनों प्रत्याशी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
वही इस चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 18 अप्रैल है। मेयर-डिप्टी मेयर के पदों पर चुनाव 26 अप्रैल को होना है। इससे पहले मेयर के लिए चुनाव फरवरी में हुआ था, जिसमें ‘आप’ प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था। शैली ओबेरॉय चुनाव में 150 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, जबकि रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे। वहीं, डिप्टी मेयर के पद भी आप उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने भारतीय जनता पार्टी के कमल बागड़ी को हराया था। आले मोहम्मद ने 147 वोट हासिल कर डिप्टी मेयर की सीट सीटी थी।