आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे हापुड़ कचहरी

0
70

Uttar Pradesh: जनपद हापुड़ (Hapur) में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जहां अधिवक्ता तभी से अदालतो का काम कर हड़ताल पर बैठे हैं तो वही अधिवक्ताओं के आंदोलन को राजनीतिक समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) हापुड़ कचहरी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने अधिवक्ताओं का समर्थन करते हुए मंच से बोलते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि माननीय योगी जी केवल बुलडोजर पर बैठकर टीआरपी मत बटोरिए। जिस तरह से हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने सड़कों पर लाठी चार्ज किया है। जिसमें बताया जा रहा है कि 30 के करीब अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे। उसमें उत्तर प्रदेश सरकार को कार्रवाई करते हुए अधिवक्ताओं की जो भी मांगे हैं, उनको तुरंत मान लेना चाहिए क्योंकि पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता अदालत का काम बंद कर हड़ताल किए हुए हैं। जिससे आम लोगों को न्याय मिलने में देरी हो रही है।

वही सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने एसआईटी टीम पर भी उंगली उठाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ जी एसआईटी एसआईटी मत खेलो क्योंकि चाहे बिकरु कांड हो या हाथरस कांड या फिर जल जीवन मिशन घोटाला सभी में एसआईटी टीम बनाई गई। ऐसी टीम में क्या निकल कर आया? सभी को मालूम है, तो ऐसे ही अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज को लेकर बनाए गए एसआईटी टीम पर किस तरह से भरोसा किया जा सकता है? उन्होंने आगे कहा कि अगर 18 तारीख से पहले मैं बहाल हो गया तो यह मामला पार्लियामेंट में भी मेरे द्वारा उठाया जाएगा क्योंकि हमारे अधिवक्ता भाई अदालत में इंस्पेक्टर सीओ या डीएम तक को उनके किए गए गुनाहों की सजा दिलाई है। यह जो काले कोट पहनने वाले लोग हैं इन्होंने अदालत में पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया है। अगर इनको न्याय नहीं दिलाया गया तो यही काले कोट वाले लोग जो भी आदित्यनाथ जी आपका मुंह काला करने का काम करेंगे क्योंकि जिस तरह से हापुड़ में पुलिस वालों ने अधिवक्ताओं को सड़कों पर गिरा गिरा कर पीटा है। पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं को भी नहीं बक्शा है। जिन पुलिस कर्मियों ने इस तरह की गुंडागर्दी की है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।