कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा में 57 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल

0
153
File Photo

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से रविवार को आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level)-2020 की टियर-थ्री परीक्षा में 57.33 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पेपर-पेपर मोड में यह परीक्षा प्रयागराज (Prayagraj) के 72 केंद्रों में आयोजित की गई। इस परीक्षा के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 7035 पदों पर भर्ती होनी है।

सुबह 11 से दोपहर 12 बजे की पाली में हुई परीक्षा के लिए 29801 अभ्यर्थी पंजीकृत थे ओर इनमें से 17086 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सबसे अधिक 75.69 फीसदी उपस्थिति जीनियस पब्लिक इंटर कॉलेज, झलवा स्थित परीक्षा केंद्र में रही। एसएससी के क्षेत्रीय निदेश राहुल सचान के अनुसार सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और कहीं से किसी प्रकार की घटना की सूचना नहीं है।

सीजीएल 2020 के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 7035 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 2891 पद अनारक्षित वर्ग के हैं, जबकि एससी वर्ग के लिए 1046, एसटी वर्ग के लिए 510, ओबीसी वर्ग के लिए 1858 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 730 पद आरक्षित हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ  इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के सर्वाधिक 1216 और इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव अफसर के 878 पद है। वहीं, सेंट्रल बोर्ड ऑफ  डायरेक्ट टैक्सेस के तहत टैक्स असिस्टेंट के 1085, एकाउंटेंट/जूनियर एकाउंटेंट के 661 पद हैं।