झाबुआ जिले के बेटे युग हरसोला ने मलेशिया में जीता गोल्ड मेडल

भारत के लगभग 70 से भी अधिक खिलाड़ियों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 6 मार्च को भारत से मलेशिया के लिए प्रस्थान किया था।

0
52

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के लिए मलेशिया के कुआलालंपुर शहर से एक बेहद प्रसन्नता भरी खबर आई है। मलेशिया में आयोजित 13वीं साइलेंट नाईट कराटे कप प्रतियोगिता में 13 वर्ष कैटेगरी में पांचवा राउंड खेलते हुए झाबुआ जिले के गौरव एवं राणापुर के प्रतिष्ठित हरसोला परिवार के चिराग युग हरसोला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है। साथ ही कुमती में भी 55 किलो वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर देश के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया है।

युग हरसोला जिन्होंने अपने कोच कीर्तन कोडरू के नेतृत्व में भारत के लगभग 70 से भी अधिक खिलाड़ियों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 6 मार्च को भारत से मलेशिया के लिए प्रस्थान किया था। वहां पर उन्होंने अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए यह गौरव हासिल किया है, ज्ञात रहे इससे पूर्व भी युग ने हैदराबाद, देहरादून, विशाखापट्टनम, भीवानी, सलेम एवं त्रिचि मैं भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्कृष्ट स्थान हासिल किया था। उन्होंने यूरोपीय देश में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम इंग्लैंड और दुबई में अयोजित वर्ल्ड यूथ लीग में भी में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

राज राजेंद्र गोपाल गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष और नगर के वरिष्ठ समाजसेवी गोपालकृष्ण जी हरसोला के सुपौत्र युग हरसोला कि इस उपलब्धि पर पूरा झाबुआ जिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। युग के पिता श्री गिरिराज हरसोला हैदराबाद की एक बड़ी कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, अपनी इस उपलब्धि का श्रेय युग ने अपनी माता श्रीमती गौरी हरसोला को दिया है, जिन्होंने अथक प्रयास कर युग का छोटी-छोटी बातों के लिए ख्याल हमेशा से ही रखा है।

राणापुर नगर के गौरव युग हरसोला की इस उपलब्धि पर सांसद गुमान सिंह डामोर, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, विधायक विक्रांत भूरिया, भारतीय जनता पार्टी की सांसद पद प्रत्याशी अनीता नगर सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया एवं राणापुर नगर पंचायत अध्यक्षा दीपमाला नलवाया सहित नगर के अनेकों समाजसेवियों, पत्रकारों, महिला संगठनों एवं नागरिकों ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी ओर से बधाई प्रेषित की है, एवं युग के उज्जवल भविष्य की कामना की है।