मेरठ (Meerut) में आपसी झगडे से परेशान पति ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमे पति ने आत्महत्या करने से पहले आई लव यू शोना बाबू लिखकर छोड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पति के मोबाइल पर उसकी पत्नी के 120 मिस कॉल मिले हैं, जिनका जवाब नहीं मिला।
आपसी झगडे में लगायी फांसी
मेरठ (Meerut) के जागृति विहार थाना क्षेत्र में संदीप के मकान में डेढ़ साल से किराए पर आशु अपनी पत्नी आशी के साथ रहता था। मूलरूप से बुलंदशहर अनूपशहर निवासी आशु की जागृति विहार में सराफे की दुकान थी। बताया जा रहा है कि रविवार को पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हुआ। जिससे नाराज होकर पत्नी मेरठ (Meerut) में ही सूरजकुंड अपने मायके चली गई। पत्नी के मायके जाने के बाद पति स्ट्रेस में आ गया और उसने खुद को फांसी लगा ली। सोमवार तक किराएदार आशु कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक को शक हुआ। शक होने पर मकान मालिक ने घर में झांका तो आशु फंदे पर लटका था। सूचना पर परिजन और पुलिस पहुंची तो पूरा मामला खुला। कमरे से आई लव यू सोना बाबू लिखा लेटर भी मिला है।
मोबाइल पर पत्नी के 120 कॉल
बता दें कि आशु और आशी की लगभग 3 साल पहले शादी हुई थी। दोनों की डेढ़ साल की बेटी है। आशु संदीप गुप्ता के मकान में मेरठ जाग्रति विहार में दूसरी मंजिल पर किराए से रहता है। आशु का परिवार बुलंदशहर में रहता है। जबकि पत्नी आशी का परिवार यहीं मेरठ के सूरजकुंड में रहता है। घटना के वक्त आशु घर में अकेला था। आशी ने रात को जब पति को मोबाइल पर कॉल किया तो उसका फोन नहीं उठा। वो कॉल करती रही लेकिन पति ने फोन नहीं उठाया। आशु के मोबाइल में पत्नी, मकान मालिक की 120 मिस कॉल मिले हैं।
पत्नी ने पति द्वारा शोना बाबू बुलाये जाने से किया इंकार
पुलिस को कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें आई लव यू सोना बाबू लिखा था। आशी ने पुलिस को बताया कि पति ने उसे कभी सोना बाबू नहीं कहा। उसे नाम से ही बुलाते थे। ऐसे में माना जा रहा है कि शायद आशु का किसी और से अफेयर रहा होगा। जिसके चलते उसने सुसाइड का कदम उठाया, उसी के लिए यह चिट्ठी छोड़कर गया है। बहरहाल मकान मालिक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।