महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में हुआ युवा उत्सव का आयोजन

0
23

कौशाम्बी: महामाया राजकीय महाविद्यालय (Mahamaya Government College) कौशाम्बी में 26 अक्टूबर को युवा उत्सव 2023- 24 का आयोजन किया गया। युवा उत्सव 2023- 24 का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवम माल्यापर्ण कर किया। युवा उत्सव में एक गायन, सुगम एवम शास्त्रीय लोक गायन वादन, एकल नृत्य सुगम एवम शास्त्रीय समूह नृत्य, भाषण, वाद- विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, मेहदी एवम रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महामाया राजकीय महाविद्यालय (Mahamaya Government College) के प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार ने युवा प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि युवा छात्र छात्राओं को अपने व्यक्तिव विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमो में बढ़-चढ़ करके प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे उनका सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने चंद लाइनों से अपनी बात समाप्त की। उन्होंने कहा, “देर तो नहीं हुई, अभी अभी तो आगाज हुआ है। इन्ही युवाओं से विकसित समाज हुआ है। माना कि हम हुनरमंद नहीं है तो क्या हुआ कोई हमारे बीच से निकला ही कला का बेताज बादशाह हुआ है।”

महामाया राजकीय महाविद्यालय (Mahamaya Government College) के प्राध्यापकों डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 रीता दयाल, डॉ0 पवन कुमार, डॉ0 तरीत अग्रवाल, डॉ0 आनन्द कुमार, डॉ0 रमेश चन्द्र, डॉ0 अमित कुमार शुक्ल, डॉ0 सन्तोष कुमार एवम डॉ0 शैलेश मालवीय निर्णायक मंडल में रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा उत्सव प्रभारी डॉ0 अजय कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रीता दयाल सदस्य युवा उत्सव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कमर्चारी एवम छात्र उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों में समूह गायन में प्रथम स्थान माही, ग्रुप एकल गायन में प्रथम स्थान अभिषेक सरोज को, द्वितीय स्थान सुधार सिंह को, तृतीय स्थान गुंजन को एव एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्रतिभा को, द्वितीय स्थान करीना राही को तथा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान को, द्वितीय स्थान आरिफा को तृतीय स्थान शिवानी को, सुगम गायन एकल में प्रथम स्थान रेशमी को, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, सुधीर कुशवाहा को द्वितीय स्थान, आदित्य केसरवानी को तृतीय स्थान, अभिलाषा तिवारी को और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजीत मौर्य को, द्वितीय स्थान अंकित कुमार को मिला है।