Hapur News: गरीब रथ ट्रैन (Garib Rath Train) में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ट्रेन में चल रहे अन्य यात्रियों ने इस बात की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। युवक का सब G-2 कोच में मिला। बता दे की गरीब रथ ट्रैन अमृतसर (Amritsar) से सहरसा (Saharsa) वाया हापुड़ (Hapur) के रास्ते चलती है।
ट्रेन में शव मिलने की सूचना पर बोगी में सवार यात्री आरपीएफ (RPF) और स्टेशन के अधिकारियों की मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को वहां से खदेड़ा और उन्हें बोगी में सवार कराया।
हापुड़ जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ और स्टेशन के अधिकारियों ने युवक की तलाशी ली। युवक की जेब से कुछ रुपये, पंचकूला हार्ट सेंटर का पर्चा, आधार कार्ड बरामद हुआ है। मृतक युवक के पास वापसी का कोई टिकट मौजूद नहीं था।
युवक की जेब से 11 दिसंबर का मधेपुरा बिहार से अंबाला तक का टिकट भी बरामद हुआ है। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके चलते 42 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। उधर, यात्री मदद करने के वजय पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाते रहे।
शनिवार को दोपहर करीब 12:35 अमृतसर-सहरसा के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस हापुड़ जंक्शन पर आकर रुकी थी। इससे पूर्व कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि गरीब रथ एक्सप्रेस के जी-2 कोच में एक युवक का शव फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव भारी पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म नंबर-दो पर पहुंच गए।
ट्रेन में ही युवक की तलाशी ली गई। जेब में मिले आधार कार्ड पर पता बिहार के सहरसा जिले के किशनपुर पहाड़पुर के रहने वाला अनंत कुमार के रूप में हुई है। आधार कार्ड से युवक की उम्र करीब 28 वर्ष है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि जिस वक्त सूचना मिली थी कि उस वक़्त युवक अचेत अवस्था में पड़ा था। तत्काल एंबुलेंस को सूचना दे दी गई थी। एंबुलेंस में शव को अस्पताल भिजवाया गया। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि मृतक युवक के पास 11 दिसंबर 2022 को मधेपुरा बिहार से अंबाला जाने तक का जरनल टिकट मिला है। गरीब रथ एक्सप्रेस का उसके पास कोई टिकट नहीं मिल है। फिलहाल मृतक के परिवार बालो से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक युवक की मौत संभवत: हार्ट अटैक होने से हुई है।
ट्रेन में शव मिलने की सूचना स्टेशन अधीक्षक की ओर से दोपहर 12:40 बजे 108 पर काल कर एंबुलेंस के लिए सूचना दी गई थी। वहां से जवाब मिला कि अभी एंबुलेंस नहीं है। आते ही मौके पर भेजी जाएगी। दोपहर डेढ़ बजे के बाद एंबुलेंस स्टेशन पर पहुंची और शव को उठाकर अस्पताल ले गई।