युवा व्यापार मंडल भरवारी ने किया खिचड़ीं भोज का आयोजन

0
243

Bharwari: नगर पालिका परिषद भरवारी (Bharwari) के राम जानकी मन्दिर मेहता रोड पर आज क्रर संस्कृति के उपलक्ष्य में नगर के युवा मण्डल की ओर से खिंचड़ी भोज का आयोजन किया गया।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा व्यापार मण्डल नगर भरवारी के पदाधिकारियों व नगर के व्यापारियों द्वारा खिंचड़ी बनाकर पहले भगवान को भोग लगाकर फिर खिंचड़ी बांटी गयी।

इस दौरान युवा व्यापार मण्डल के गौरव केशरवानी, शिवम् केशरी अध्यक्ष, उपान्शू केशरवानी महामंत्री, आशीष केसरवानी कोषाध्यक्ष, सागर, अरुण गुप्ता, धीरज चौरासिया, गौरव वैश्य, आकाश श्रीवास्तव, शुभम् केसरवानी, सात्विक, पिंटू वर्मा, नितुल चौधरी, बब्बू अग्रवाल, आदर्श वैश्य, ऋषभ, संजय, सचिन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।