Uttar Pradesh: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में एक युवक के द्वारा पालतू गाय को पीटने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ बजरंग दल के लोगों ने नाराजगी जाहिर की और युवक के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस से शिकायत की।
गाय के ऊपर एक के बाद एक युवक ने बरसाई लाठियाँ
फतेहपुर (Fatehpur) से एक मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने पालतू गाय के ऊपर एक के बाद एक कई लाठियां बरसाई। इस मामले की जानकारी बजरंग दल के लोगों को हुई तो उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। दरअसल मामला खखरेहू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदन मऊ गांव का है। यहां पर रहने वाले मोहम्मद शरीफ गाय का पालन पोषण करते हैं। मोहम्मद शरीफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक गाय को जमकर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब इस वीडियो को बजरंग दल के लोगों ने देखा तो उन्होंने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायती पत्र दिया और कहा कि बेजुबान जानवर को बेरहमी से पीटा जा रहा है। शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस ने पशु क्रूरता के तहत दर्ज किया मुकदमा
खखरेहू थाना प्रभारी प्रमोद राव ने जानकारी देते हुए बताया है कि बजरंग दल के महामंत्री दुर्गेश सिंह के द्वारा थाने में एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें उन्होंने बताया था कि एक युवक ने पालतू गाय के द्वारा दूध न देने पर उसकी जमकर पिटाई की। वहीं पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई थी। शिकायत के आधार के बाद जांच पड़ताल की गई तो आप सही पाया गया जिसके बाद इसके बाद आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत 11 (1) A के तहत मामला दर्ज करते हुए गाय को मेडिकल प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।