करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दे चुकी इस अभिनेत्री का नाम सुन हो जायेंगे हैरान

साल 2018 में अभिनेत्री फैन बिंगबिंग करीब तीन महीने तक लोगों की नजरों से गायब रहीं।

0
26

जैसा की आप सब जानते है भारतीय फिल्म स्टार एक फिल्म में एक्टिंग करने के करोड़ो रूपए चार्ज करते है। वही कभी – कभी तो फीस के मामले में हॉलीवुड के बड़े स्टार्स को भी ये पीछे छोड़ देते हैं। जहाँ भारतीय अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान का नाम दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में आता है लेकिन अगर लीडिंग लेडीज यानी हीरोइन्स की बात करें तो एक दूसरे कॉन्टिनेंट की फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस टॉप पर हैं। हम बात कर रहे हैं चीनी फिल्म इंडस्ट्री की एशिया की सबसे अमीर और सफल अभिनेत्री चीन से है। जी हाँ! ये अभिनेत्री आज के समय में जानी- मानी मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। आगे हम आपको इस अभिनेत्री के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

चाइनीज फिल्म इंडस्ट्री को फॉलो ना करने वालों के लिए यह नया हो सकता है, लेकिन एक्ट्रेस फैन बिंगबिंग आज एशिया ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। चीनी स्टार करीब दो दशकों से बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की कुल प्रॉपर्टी लगभग 100-110 मिलियन डॉलर (820-900 करोड़ रुपये) है जो उन्हें किसी भी इंडियन एक्ट्रेस या कोरियाई और जापानी फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी दूसरे सेलेब से ज्यादा अमीर बनाती है। भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हैं जिनकी कुल प्रॉपर्टी लगभग 800 करोड़ रुपये है।

वही साल 2018 में अभिनेत्री फैन बिंगबिंग करीब तीन महीने तक लोगों की नजरों से गायब रहीं। उन पर टैक्स चोरी के आरोप लगे थे हर तरफ केवल इसी खबर की चर्चा थी। बताया गया कि उन पर उनकी कुल संपत्ति से ज्यादा रकम का जुर्माना लगाया गया था। कुछ रिपोर्टों में बताया गया कि टैक्स चोरी के लिए उन पर 883 मिलियन आरएमबी ($127 मिलियन या 1000 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया था।