भरवारी प्रशासन ने शासन के निर्देश पर हनुमान मंदिर में कराया रामचरित्र मानस का पाठ

0
56

भरवारी कौशाम्बी: योगी सरकार सभी जिलों के जिलाधिकारियों को धन उपलब्ध कराकर प्रमुख धार्मिक स्थानों, मंदिरों में 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ एवम रामचरित मानस (Ramcharitra Manas) पाठ कराने का आदेश दिया था। सरकार की ओर से नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी जागरण और भजन का आयोजन किया गया था। नगर पालिका परिषद भरवारी के सौजन्य से भरवारी के प्रख्यात हनुमान मन्दिर नया बाजार में रामचरितमानस (Ramcharitra Manas) पाठ का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू कराया गया। नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि हनुमान मंदिर नया बाजार के मन्दिर को भव्य रूप दिया गया। कल बृहस्पतिवार की सुबह अखंड रामचरितमानस (Ramcharitra Manas) पाठ का आयोजन चित्रकूट मंडल द्वारा किया गया। जिसका समापन आज शुक्रवार 31मार्च को हुआ। आज सुबह रामायण पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विदित हो कि नगर पालिका परिषद भरवारी भक्ति रस में डूबा हुआ था। नगर में ही स्थित हनुमान मंदिर में मंदिर पुजारी सुरेश्वर नाथ शुक्ला प्रतिदिन आरती पूजन कर प्रसाद वितरण करते है। नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र पूर्ण रूप से भक्ति रस में डूबा हुआ है। सुरेंद्र नाथ शुक्ला उर्फ पप्पू नगर पुरोहित के नेतृत्व में चित्रकूट मंडल द्वारा रामचरित रामायण का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि दीनानाथ शुक्ला, बांकेलाल मुनीम, शिवम ऑफ राजू, नितुल चौधरी , मुन्ना बोरा वाले, प्रकाश सहित सैकड़ों राम भक्तो द्वारा रामायण के पाठ का आनंद लिया गया।