उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही स्कूलों में पढ़ाई के समय को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रही है। बता दें कि यूपी सरकार स्कूलों में पढ़ाई के घंटे घटाने जा रहा है। मालूम हो कि नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 (New Education Policy 2020) के तहत स्कूलों में अब 29 घंटे ही पढ़ाई होनी है।
जहाँ सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5:30 घंटे एवं महीने के 2 शनिवार को 2 से 2.30 घंटे ही क्लास लगेंगी। वहीं, दो शनिवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसी प्रकार से आम विषयों की क्लासेज की अधिकतम समय सीमा 45 से घटाकर 35 मिनट कर दिया जाएगा। वहीं, प्रमुख विषयों की कक्षा 50 मिनट तक चलेगी।
योगी सरकार ने नई एजुकेशन पॉलिसी (New Education Policy ) को हू-ब-हू लागू करने के उद्देश्य से एजुकेशन डिपार्टमेंट को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत ही स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई नियमावली तैयार करने के आदेश दिए हैं। नई नियमावली लागू होने के बाद होने के बाद कक्षाओं का समय 35 मिनट हो जाएगा। सिर्फ प्रमुख विषयो जैसे- मैथ, हिन्दी, अंग्रेजी, साइंस आदि विषयों से जुड़ी कक्षाओं का समय 40 से 50 मिनट तय किया जाएगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत स्कूलों में हफ्ते में कुल 29 घंटे क्लासेज लगाने की कहा गया है।