संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक का Yogi Adityanath ने किया श्रीगणेश

योगी सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद की पाठशाला को अब स्मार्टशाला के नाम से जाना जायेगा।

1
21

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर जिले में संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक (Sampark Smartshala-Smart Block) कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। यह पहल गोरखपुर बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश एवं सम्पर्क फाउंडेशन ने की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पांच शिक्षिकों को किट भेंट की। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस दौरान कहा कि इस पहल से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।

योगी सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद की पाठशाला को अब स्मार्टशाला के नाम से जाना जायेगा। दशकों तक पिछड़े और संसाधनविहीन मान लिए गए सरकारी प्राइमरी स्कूल आधुनिक तकनीकी संसाधनों से परिपूर्ण कर स्मार्ट बनाए जा रहे हैं। गोरखपुर में पहले चरण में नगर क्षेत्र के 58 बेसिक स्कूल स्मार्ट हो चुके हैं।

इस कड़ी में गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के 68 स्कूल और जुड़े हैं। इसका नारा दिया गया है स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट ब्लॉक। चरगांवा ब्लॉक के चयनित इन स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए एलईडी टीवी व तकनीकीपूर्ण गणित व अंग्रेजी के टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) किट का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। संपर्क फाउंडेशन द्वारा पाठशाला को स्मार्टशाला बनाने के लिए एलईडी तथा अंग्रेजी व गणित किट उपलब्ध कराया जा रहा है।

Comments are closed.