कौशांबी: उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा जिले के श्री दुर्गा देवी संस्कृत उ. मा. विद्यालय में 7 अगस्त को निःशुल्क त्रिमासिक योग प्रशिक्षण का शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद गौतम (Rajendra Prasad Gautam) ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि, “शरीर और मन को योग द्वारा स्वस्थ रखा जा सकता है।”
केंद्राध्यक्ष डॉ. रवींद्र शुक्ल (Dr. Ravindra Shukla) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपनी बात कही कि यहां 9वीं बार योग शिविर आयोजित हो रहा है। यह बहुत खुशी की बात है कि यहां पौरोहित्य संभाषण के शिविर आयोजित हो रहे हैं। प्रभारी प्रदीप मिश्र ने योग प्रशिक्षक कमल नयन मिश्र को एक कर्मठ योगी कहा। कार्यक्रम में आमंत्रित संस्थान के भाषा शिक्षक डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने संचालन किया और बताया कि संस्थान की अनेक योजनाएं चल रही हैं, उनके बारे में चर्चा की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव, सर्वेक्षिका शकुंतला शाक्य, समन्वयक अनिल कुमार गौतम सहित सभी समन्वयकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेश प्रकाश त्रिपाठी, राम कृष्ण तिवारी, मुकेश चंद्र त्रिपाठी, शोभन उपाध्याय, अभिषेक मिश्र सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहें।