Yoga Day: भारत वह देश है, जिसने योग के माध्यम से विश्व भर में अपना लोहा मनवाया है और आज दुनिया भर में लोग स्वस्थ रहने के लिए योगा कर रहे है। माना जाता है कि योग के माध्यम से कोई भी बीमारी हो उस से लड़ने में शरीर को शक्ति मिलती है। योग के माध्यम से लोग स्वस्थ भी हो रहे है।

आज विश्व योग दिवस (Yoga Day) के उपलक्ष में पटियाला में प्रशासन द्वारा पटियाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पटियाला डी सी साक्षी ने एवम स्थानीय लोगो के साथ एक मंच पर एकत्रित हो योग दिवस मनाया गया और बड़ी गिनती में एकत्रित हो योग कर दुनिया को सन्देश देने की कोशिश की। अगर आप योगा करते है तो आप का शरीर स्वस्थ रहेगा और शरीर को हर बीमारी से लड़ने की हिम्मत मिलेगी।

इस सबंधी जब योग शिविर में आये लोगो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें अपने देश पर गर्व है जिसने योगा जैसी पध्दति को विश्व भर में फैलाया है। जिससे लोगो में भयंकर से भयंकर रोगों से ग्रसित लोगो को बीमारी से लड़ने में सहायता मिल रही है।