Yamaha FZ-X हुई नए कलर में पेश, इन खरीदारों को मिलेगी Casio की ये घड़ी

The Call of The Blue कैंपन के तहत कंपनी ने FZ-X का नया कलर उतारा है। कंपनी ने ग्राहकों को इस बाइक के प्रति और ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए ये नया क्रोम कलर पेश किया

0
33

यामाहा इंडिया मोटर ने अपनी पॉपुलर और दमदार बाइक FZ-X मॉडल पहले से ही भारतीय ऑटो बाजार में उपलब्ध है और अब कंपनी ने इसका नया कलर पेश किया है कंपनी ने FZ-X के लिए नया क्रोम कलर को पेश कर दिया है। बता दें कि The Call of The Blue कैंपन के तहत कंपनी ने FZ-X का नया कलर उतारा है। कंपनी ने ग्राहकों को इस बाइक के प्रति और ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए ये नया क्रोम कलर पेश किया है, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो शुरू के 100 बायर्स को कंपनी एक खास गिफ्ट देने का वादा कर रही है।

Yamaha FZ-X Chrome Color की कीमत

कंपनी ने इस बाइक को 1.39 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा पहले 100 ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लोगों और 100 बायर्स को कंपनी की ओर से एक खास गिफ्ट दिया जाएगा आपको बता दे वो खास गिफ्ट Casio की G-Shock घड़ी है।कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये क्रोम कलर टाइमलेस एलिगेंस और ब्रिलियंट फिनिश का सपोर्ट करेगा। इस क्रोम कलर वाले वेरिएंट में परफॉर्मेंस और कटिंग एज टेक्नोलॉजी मिलती है, इसी टेक्नोलॉजी के लिए कंपनी के प्रोडक्ट्स पॉपुलर हैं।

Yamaha FZ-X Chrome के नए कलर में फीचर्स

इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 149 सीसी का इंजन मिलता है, जो 7,250 rpm पर 12.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 13.3 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और फ्रंट में सिंगल चैनल ABS फीचर मिलता है. इसके अलावा बाइक के रियर ब्रेक में डिस्क ब्रेक, मल्टी फंक्शन LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, LED हेडलाइट्स, रियर मडगार्ड, लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है।