पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक पहुंचे अनुराग ठाकुर के घर

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने देर रात एक ट्वीट करके बताया कि, सरकार पहलावनों से उनके मुद्दों पर बात करना चाहती है।

1
25

पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। इससे पहले अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पहलवानों को बातचीत का निमंत्रण दिया था। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ट्वीट कर पहलवानों को यह ऑफर दिया था।

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने देर रात एक ट्वीट करके बताया कि, सरकार पहलावनों से उनके मुद्दों पर बात करना चाहती है। इसलिये उन्हें बातचीत का न्योता दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के घर पहुंचे हैं। वही महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का अनुराग ठाकुर के घर आने की संभावना बेहद कम है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हुई बैठक में भी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) नहीं पहुंची थी।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार आधी रात के बाद ट्वीट किया कि, सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने की इच्छुक है। उन्होंने कहा, मैंने बातचीत के लिए पहलवानों को एक बार फिर आमंत्रित किया है।

पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लंबे समय से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजभूषण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि बीजेपी के नेता एवं सांसद बृजभूषण सिंह ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

Comments are closed.