पहलवान साक्षी मलिक प्रदर्शन छोड़ अपनी नौकरी पर लौटी

साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन से अपना नाम वापस ले लिया है।

1
68

2016 रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) पहलवानों के प्रदर्शन से पीछे हट गई हैं। साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ आंदोलन से अपना नाम वापस ले लिया है। इतना ही नहीं वे रेलवे में अपनी जॉब पर वापस लौट गई हैं। हालांकि, साक्षी मालिक ने प्रदर्शन क्‍यों छोड़ा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें कि, भारत की स्टार पहलवान साक्षी मलिक पहलवानों के उस प्रदर्शन का हिस्सा थीं। जो पिछले काफी समय से बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी को लेकर जतंर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए थी लेकिन अब साक्षी मलिक का ऐसे बीच धरने में से लौटना पहलवानों के लिए बहुत बड़ा झटका है।

वही रविवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी। उन्‍होंने पहलवानों से लगभग 2 घंटों तक बातचीत की थी। इसके बाद आज साक्षी मलिक (Sakshi Malik) प्रदर्शन से अलग हो गई हैं।

Comments are closed.