Delhi: 8 मार्च को हर साल महिला दिवस (Women’s Day) मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं की अनूठी ताकत का जश्न मनाया जाता है, जो पूरे मानव अस्तित्व में मिलना कठिन है। यह एक ऐसा दिवस है जो दुनिया के सभी क्षेत्रो में मनाया जाता है। इसी कड़ी में पांच मार्च को शकरपुर दिल्ली में “महिला दिवस” (Women’s Day) का आयोजन किया गया। जहाँ इस कार्यक्रम में कई अतिथिगण शामिल हुए।
5 मार्च को “उत्थान एक प्रयास” द्वारा डब्ल्यू ए ब्लॉक, शकरपुर , दिल्ली में “महिला दिवस” एवं “होली मिलन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मानित सदस्य राजेश वर्मा (सचिव), भानु प्रकाश, जूही इन्दु बनर्जी, निलॉय बनर्जी, वंदना, मालती, संगीता,अनिता पाल, मोनू, ओमबीर यादव, के एल अरोड़ा, कमल खन्ना द्वारा समाज की महिलाओं का एवं अतिथिगण पूनम शर्मा, उमाशंकर शर्मा, कपिल माथुर,डॉ० मलिक, ऋषभ जैन, नीतू जैन, सुनील सिंह का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में राजेश वर्मा ने कहा कि, एक अच्छे, स्वस्थ, संस्कारवान समाज के निर्माण में महिलाओं का विशेष योगदान रहता है। किसी भी बच्चे की पहली गुरु माँ ही होती है। अतः महिला शक्ति के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। वही इस कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर, क्विज, गीत इत्यादि मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें महिलाओं-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके उपरांत चंदन एवं फूलों से होली खेली गई। जिसके बाद फाल्गुन की गीत गाकर सबने खूब ठुमके लगाए और एक -दूसरे को होली की बधाईया भी दी। इसी के साथ सभी महिलाओ को महिला दिवस (Women’s Day) की शुभकामनाये भी दिए।