मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

0
29
Mission Shakti

उत्तर प्रदेश: कौशांबी महेवाघाट थाना क्षेत्र में 19 अक्टूबर को मिशन शक्ति (Mission Shakti) अभियान के तहत मनचलों पर विशेष नजर रखी गई एवं महिलाओं बालिकाओं को सरकार की योजनाओं से जागरूक किया गया। महिला आरक्षी स्मिता पांडे व महिला आरक्षी प्रतिमा गुप्ता व शिव गोपाल द्वारा एंटीरोमियो चेकिंग तथा सार्वजनिक स्थानों वा स्कूल टिकरा पर तथा क्षेत्र में भ्रमण कर चेकिंग की गयी। मनचलो पर कड़ी नजर रखी गई तथा महिलाओं, बालिकाओं को मिशन शक्ति (Mission Shakti) नारी शक्ति नारी सम्मान अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112, पुलिस आपात कालीन सेवा 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090, वीमन पावर हेल्पलाइन 102, स्वास्थ्य सेवा 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन 1930, साइबर अपराध हेल्पलाइन 181, महिला हेल्पलाइन और महिला हेलफ्डेस्क एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।