पटना में महिला का मर्डर

भाई बोला दहेज के लिए की हत्या

0
65
Woman murdered

Patna: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गई है। पति का दावा है कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है। मृतका के भाई ने अपने जीजा समेत तीन लोगों के खिलाफ बहन की गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना नौबतपुर थाने के बैदौली गांव की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत की मुख्य वजह क्या है।

बताया जाता है कि दुलहिन बाजार (Dulhin Bazar) के महुआ बाग निवासी अनीता की शादी बैदौली निवासी संतोष कुमार के साथ 2021 में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद पति संतोष दहेज में पैसे की डिमांड करने लगा। मायके वालों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। तभी से ससुराल पक्ष के लोग अनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। वे लोग फोन पर धमकी भी देते थे।

कहा जा रहा है कि बीते रात इससे दुखी होकर अनीता ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा कर अपनी जान दे दी। वहीं, मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन की हत्या उसके पति ने ही गला घोटकर की है। बीते कुछ समय से उसका जीजा बहन को प्रताड़ित कर रहा था। इससे वह बहुत दुखी चल रही थी।

इस पूरे मामले को लेकर नौबतपुर थानेदार रफीकुर रहमान ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। उससे मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी, दोषियों पर करवाही होना तय है।