नोएडा में एक कार चालक ने दिल्ली पुलिस की महिला दरोगा की कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला दरोगा घायल हो गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। नोएडा के थाना सेक्टर-20 में तैनात हेड कांस्टेबल हिमांशु शर्मा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी कविता शर्मा दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। दोनों पति-पत्नी थाना सेक्टर-20 में बने आवासीय परिसर में रह रहे हैं। 30 अक्टूबर की रात्रि को उसकी पत्नी ड्यूटी खत्म करने के बाद अपनी वैगनार कार से घर वापस आ रही थी। नोएडा के थाना सेक्टर-20 के सामने वाले कट पर खड़ी होकर कविता शर्मा वाहनों के गुजरने का इंतजार कर रही थी।
इस दौरान पीछे से तेज गति में आ रही वैगनआर कार चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कविता शर्मा को काफी चोट आई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। हेड कांस्टेबल हिमांशु शर्मा के मुताबिक दुर्घटना के समय कार चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने बाइक चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-142 मुकदमा दर्ज कराया है। मूल रूप से पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाले राजकुमार साहनी शहदरा गांव में रह रहे थे। बीते 16 अक्टूबर को वह ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे। घर से थोड़ी दूर निकलते ही पीछे से तेज गति में आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा के फॉलिक अस्पताल में भर्ती कराया था हालत बिगडऩे पर उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान देख रात राजकुमार ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।