अमृतसर: तहसील बाबा बकाला साहिब के गांव भलाईपुर निवासी महिला रंजीत कौर को तरनतारन (Tarn Taran) के सिटी अस्पताल के डाक्टरों ने नया जीवन दिया। गर्भवती महिला रंजीत कौर ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों बच्चे और रंजीत कौर स्वस्थ हैं। सिटी अस्पताल तरनतारन के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. जगजीत सिंह वराणा ने बताया कि तहसील बाबा काला साहिब के भलाईपुर निवासी हीरा सिंह पत्नी रंजीत कौर को कई निजी अस्पतालों में इलाज के लिए लेकर गया, परंतु सभी अस्पतालों ने रंजीत कौर को ये कहते दाखिल नहीं किया कि उसके पेट में एक साथ तीन बच्चे पल रहे हैं। डा. वराणा ने बताया कि सिविल अस्पताल तरनतारन में गायनी डाक्टर का पद रिक्त होने के कारण रंजीत कौर को अमृतसर के निजी हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी| परंतु उनके हस्पताल के डॉक्टर राजवीर सिंह बाजवा की अगुवाई में सिटी हॉस्पिटल में महिला का सफल ऑपरेशन किया गया| महिला ने दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया| 3 बच्चे और मां अब स्वस्थ हैं|
तरनतारन में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म
महिला ने दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया।