महिला ने भोपाल में तमिलनाडु एक्सप्रेस के आगे कूदकर दी जान

उसकी लाश के पास मिले सुसाइड नोट ने कई राज खोले हैं।

0
36
bhopal

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुए सुसाइड मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ग्वालियर की विवाहिता ने मरने से पहले सात पेज का सुसाइड लेटर लिखा था। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी आत्महत्या का कारण बताया। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी कोई संतान नहीं थी। इसे लेकर उसके सास-ससुर उसे प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं उसका ससुर उसके साथ गंदी हरकतें भी करता था। ससुर ने औलाद न होने पर उसे शारीरिक संबंध बनाने का भी प्रस्ताव दिया था। इन सबसे तंग आकर युवती ने अपनी जान देने का खौफनाक कदम उठाया। इस मामले में पुलिस ने सास-ससुर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वह इस मामले की और गंभीरता से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि, 30 जुलाई को भोपाल में उस वक्त सनसनी फैल गई थी, जब एक महिला ने प्लेट फॉर्म नंबर-1 पर तमिलनाडु एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी थी। ट्रेन से टकराते ही उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया था. घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में जीआरपी और पुलिस ने इलाके को घेरा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटना स्थल से सात पेज का सुसाइड नोट मिला। इससे पता चला कि मृत महिला का नाम किरण द्विवेदी था। उसकी शादी भोपाल में हुई थी।

सुसाइड नोट में लिखी दर्दनाक कहानी

सुसाइड नोट से पता चला कि किरण छह महीने से मायके में रह रही थी। उसका ससुर महेश द्विवेदी भोपाल में हरिजन कल्याण विभाग में पदस्थ है। सुसुर मृतिका के साथ गंदी हरकत करता था। वह मृतिका से पूछता था कि बेटे के साथ प्रेम संबंध कैसे बनाती हो। ससुर उसके साथ शारिरिक छेड़छाड़ भी करता था। किरण जब इस प्रताड़ना की शिकायत पति आशीष द्विवेदी से करती थी तो वह उसे पीटता था। 6 महीने पर ससुरालवालों ने किरण को घर से निकाल दिया था।