अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

0
58

मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, अवैध मादक पदार्थ (illegal drug) की तस्करी व नशे की रोकथाम हेतु चलाये जा रहै विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैद्य मादक पदार्थ (illegal drug) की तस्करी रोकने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदरसिंह कनेश व एसडीओपी श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 2 कट्टो में भरा 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 04.02.2023 को थाना जावद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम आटा आमरोड पर दो व्यक्तियों को दो कट्टो में अवैध मादक पदार्थ (illegal drug) डोडाचुरा के साथ पकड़ा। डोडाचुरा को कट्टों में भरकर मोटर साइकिलो से राजस्थान की तरफ ले जाया जा रहा था। जिन्है पुलिस टिम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जब उनसे नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम पवन पिता मंगल सेन उम्र 27 साल नि0 ग्राम मांडा थाना रतनगढ़ जिला नीमच व दुसरे ने पिता रामलाल दायमा जाति बंजारा उम्र 25 साल नि0 बसेड़ी भाटी थाना बताया।

गिरफ्तार आरोपीयों से डोडाचुरा के स्त्रोतो व रीसीव करने वाले आरोपीयों के संबंध में पुछताछ कर तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड में लिया जायेगा।

जब्त सम्पत्ती – (1) 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 60000 रू

(2) दो मोटर साइकिल

गिरफ्तार आरोपी –

(01) पवन पिता मंगल सेन उम्र 27 साल नि0 ग्राम मांडा थाना रतनगढ़ जिला नीमच (02) शैतान पिता रामलाल दायमा जाति बंजारा उम्र 25 साल नि0 बसेड़ीभाटी थाना जावद जिला नीमच

पुलिस टीम

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जावद , सउनि0 वीरेन्द्रसिंह बिसेन, सऊनि0 गोपाल सिंह जादौन, प्रआर लक्ष्मीनारायण शर्मा, प्रआर. लीना राव,आरक्षक विक्रमसिंह चौहान, आरक्षक रामनारायण, आरक्षक अरुण राठौर, आरक्षक नितीन सांखला, आरक्षक धीरज नरवाल का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।