H3N2 मामले बढ़ने के साथ देश में कोरोना वायरस ने भी दी दस्तक

कर्नाटक में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक की मौत भी दर्ज हुई है। इस वक्त इंडिया में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4623 हो चुकी है।

0
69
Corona virus

देश में इन दिनों सभी तरह के फ्लू काफी तेज़ी से बढ़ रहे है। जहाँ H3N2 के मामले बढ़ने के साथ ही साथ अब कोरोना (Corona virus) के मामले भी बढ़ने लगे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 426 नए मरीज सामने आए हैं। कर्नाटक में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक की मौत भी दर्ज हुई है। इस वक्त इंडिया में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4623 हो चुकी है।

बता दें कि महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा गुजरात में भी कोरोना (Corona virus) के मामले बढ़े रहे है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 125 नए मामले दर्ज हुए है। वहीं गुजरात में 68, कर्नाटक में 42, केरल में 36 जबकि दिल्ली में 31 कोरोना के नए केस सामने आए हैं।

वही, H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस से मौत का पहला मामला 10 मार्च को दर्ज किया गया था। जिसमें कर्नाटक में 82 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। 10 मार्च को ही एक और मामला सामने आया जिसमें हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 14 मार्च को गुजरात के वडोदरा में 58 साल की महिला की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी।

15 मार्च को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भी एक 23 साल के मेडिकल स्टूडेंट की वायरस की वजह से मौत हो गई थी। जहाँ जांच में पता चला की वो कोरोना (Corona virus) पॉजिटिव भी था। बता दे कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 मार्च को आखिरी बार डाटा अपडेट किया था। तब 9 मार्च तक देश में H3N2 वायरस के 3038 मामले थे।