ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब चुकानी पड़ेगी कीमत : एलन मस्क

ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब यूजर को हर महीने अब 8 डॉलर यानी करीब 600 रुपये चुकाने होंगे। ट्विटर के न्यू सीईओ एलन मस्क ने इसका ऐलान कर दिया है। इस बात को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी।

0
123

ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब लोगों को हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये चुकाने होंगे। एलन मस्क ने इसका ऐलान कर दिया है। इस बात को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। एलन मस्क ने ट्वीट करके ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है और किसके पास नहीं है। इसका जो मौजूदा तरीका है वो पूरी तरह से सामंतवादी और बकवास है। लोगों के हाथ में ताकत मिलनी चाहिए। केवल 8 डॉलर महीने की दर में ब्लू टिक दिया जाएगा।

एलन मस्क ने यह भी बताया कि कीमत चुकाने वालों को क्या-क्या सुविधाएँ दी जाएगी। उन्होंने कहा, रिप्लाई सर्च और मेंशन में प्राथमिकता, लंबे ऑडियो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा, इसके अलावा विज्ञापन भी आधे। उन्होंने लिखा, पेवॉल बाइपास के जरिए पब्लिशर्स को हमारे साथ काम करने का मौका मिलेगा।

इससे पहले खबरें थीं कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 20 डॉलर चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि मस्क ने इसकी कीमत 20 डॉलर के मुकाबले काफी कम रखी है। मस्क ने एक लेखक को जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें कंपनी के बिल भी चुकाने पड़ते हैं। बता दें कि हाल ही में मस्क की मेटा से डील फाइनल हुई थी और इसके बाद ट्विटर की कमान उनके पास चली गई। उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी हटा दिया था।

अब से पहले ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए लोगों को एक फॉर्म भरना पड़ता था। जिसमें कुछ खास कैटिगरी थीं। सारी डीटेल देने के बाद ट्विटर लोगों के अकाउंट वेरिफाइ करता था। इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता था। हाल ही में ट्विटर ने बड़ी संख्या में हैंडल्स को वेरिफाइ किया था।