पति-पत्नी के बीच अक्सर शादी के बाद लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं। इन झगड़ा का समय पर अगर समाधान हो जाता है तो रिश्ता टूटने से बच जाता है और खुशहाल जिंदगी बच जाती है। लेकिन अगर जरा सी भी देर होती है तो पति-पत्नी का रिश्ता इस कदर टूट जाता है कि फिर जोड़े से नहीं जुड़ता है और बाद में मोड़ ऐसे भी आते हैं कि जिसमें सब कुछ खत्म हो जाता है।
पत्नी के टॉर्चर से पति ने कर ली आत्महत्या
उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है जहां पर पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि जरा सी बात पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे पति-पत्नी का रिश्ता पूरी तरीके से बिखर गया। दरअसल पूरा मामला फतेहपुर जिले से जुडा हुआ है जहां पीएसी जवान और उसकी पत्नी में कहा सुनी हो गई और कहा सुनी इस कदर बड़ी की पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति से कह दिया कि तुम कब मरोगे। यह बात पीएसी जवान को नागवारा हुई यह बात जवान को चुभ गई और पशु बाड़े में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर जहां पीएसी जवान की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पत्नी के महंगे शौक से परेशान चल रहा था पति
बांदा जिले के ललौती इलाके के रहने वाले 26 वर्षी है पीएसी जवान निरंजू 2019 में पीएसी की जवान के पद पर नौकरी लगी थी। जिसके बाद निरंजू की 28 जनवरी को शादी कर दी गई। शादी के कुछ दिन तक पूरा मामला अच्छा चलता रहा लेकिन अचानक से पति-पत्नी के बीच वाद विवाद बढ़ने लगा। पीएसी जवान की पत्नी मायके चली गई और बाद में जब जवान अपनी पत्नी को बुलाकर घर वापस आया तो पत्नी ने पति को ताने देना शुरू कर दिए। जिससे परेशान होकर निरंजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले पीएसी जवान ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें बताया गया है कि उसकी पत्नी शहर में रहने की जिद्द कर रही थी और हमारे भाई पिता से अलग रहने की जिद्द कर रही थी। हमारी पत्नी के महंगे शौक थे। जिनको हम पूरा नहीं करने दे रहे थे इसी से हमारी पत्नी नाराज थी और उसके बाद हमने आत्महत्या का फैसला किया। इस सुसाइड नोट में पत्नी के साथ-साथ ससुराल वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।