सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ एक जिंदा विधवा महिला को कागजों में मरा घोषित कर दिया गया है। वो महिला अपने जिंदा होने की सबूत लेकर अधिकारियों के यहाँ चक्कर लगा रही है। मामला लोटन ब्लॉक के नेतवर गांव का है। जहाँ की रहने वाली विधवा महिला ज्ञानमती को मृतक घोषित कर दिया गया है और उसका विधवा पेंशन भी बंद कर दिया गया है। ज्ञानमती बाकायदा अपने घर पर बोर्ड लगा कर जिंदा होने की गवाही दे रही है। उसका आरोप है कि लोटन ब्लॉक के बीडीओ और ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधान के कहने पर उसे मृतक बना दिया गया है और उसकी पेंशन को बंद कर दिया गया है, जिससे उसके सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।
इसकी शिकायत वो पहले ही समाधान दिवस में कर चुकी है। वही जिलाधिकारी संजीव रंजन का कहना है कि सत्यापन में चूक हुई होगी। आपके माध्यम से जानकारी मिली है इसकी जांच कराएंगे। अगर किसी की भी कमी मिलेगी तो उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।