आखिर क्यों जलाया गया कांतिलाल भूरिया का पुतला?

राणापुर में कांतिलाल भूरिया का पुतला दहन किया गया साथ ही उनके विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नारे भी लगाए गए।

0
140

Ranapur News: मध्यप्रदेश में चुनाव की तैयारी काफी जोर- शोर से चल रही है। इसी के साथ ही राजनीतिक पार्टिया एक -दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नज़र आ रहे है। जहाँ ब्लॉक कांग्रेस राणापुर द्वारा रविवार यानि 30 जुलाई को एक पार्टी द्वारा कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें कांतिलाल भूरिया उपस्थित रहे और उनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी पर कुछ टिप्पणियां की गई जिसके एवज में राणापुर में कांतिलाल भूरिया का पुतला दहन किया गया साथ ही उनके विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नारे भी लगाए गए।

भाजपा के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा कि भूरिया जी एक वरिष्ठ नेता है उनके द्वारा इस प्रकार की भाषा शैली ठीक नहीं है और उनके द्वारा देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पत्नी पर इस प्रकार से टिप्पणी करना सही नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि हम राणापुर के हर मंडल में पुतला दहन का कार्यक्रम करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इस पुतला दहन को बूथ स्तर तक दहन करेंगे।