उत्तर प्रदेश (यूपी) के बलिया में हर्षोल्लास और बड़े धूमधाम से गौरवशाली 75वी गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ को मनाया गया। यह 26 जनवरी के अवसर पर H.K.G. स्कूल के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमे गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर पद यात्रा की और इस विद्यालय के सभी बच्चों ने मिलकर जय हिन्द, वंदे मातरम, सहित कई नारे लगाते हुए पैदल यात्रा को सफल किया।
बच्चों ने इस तिरंगा यात्रा में चंद्रयान-3 को दर्शया और बतया की कैसे देश का गौरव बढ़ा रहा है और अग्नि मिसाइल देश का आन बान शान बनता दिखा रहा है। इस तिरंगा यात्रा में गाँधी जी व अम्बेडकर जी की शांति व अनुसाशन का संदेश दिया गया, तो वही भगत सिंह और मंगल पांडेय जैसे वीर की वीरता का संदेश भी देते हुए दिखे साथ ही झांसी की रानी ने जिस प्रकार महिला का मान बढ़ाया है और जिस प्रकार देश को सम्मानित करा है वैसे ही हमे भी देश के प्रति मान सम्मान को बढ़ाना है और महिलाओं के प्रति भी मान-सम्मान बढ़ाना है और देश को खूब आगे बढ़ाने का सन्देश भी दिया।