राज्यसभा में सिंधिया ने भाषण देते हुए विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज

सिंधिया ने कहा, जिनके दिल नहीं मिलते, 2024 के लिए उनके दल मिल गए।

0
22

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा का आखिरी दिन है। आज पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे। इसके बाद वोटिंग होगी। आज पहले निर्मला सीतारमण ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इसके बाद विपक्ष की ओर से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मणिपुर हिंसा पर सरकार को घेरा।

वहीं, राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाषण देते हुए विपक्षी गठबंधन पर तंज कसे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, जिनके दिल नहीं मिलते, 2024 के लिए उनके दल मिल गए। वही इससे कुछ देर पहले विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया, हालांकि कुछ मिनट बाद ही वह सदन में वापस आ गए। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज किया कि, ‘लो ये वापस आ गए। आपका स्वागत है। देश की जनता ने इन्हें बाहर का दरवाजा दिखा दिया है और ये अब सदन से भी खुद ही बाहर जा रहे हैं।

सिंधिया ने विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा, विचित्र स्थिति है कि जिनके दिल नहीं मिलते, वो दल मिल चुके हैं। जिनके इतिहास में वैचारिक या व्यावहारिक या सैद्धांतिक संबंध ना हो, वो लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ आए हैं और लोकतंत्र बचाओ की बात कर रहे हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, जो ये दृश्य प्रजातंत्र के मंदिर में देख रहे हैं। इस देश का सद्भाव, देश की विचारधारा निर्मित की जाती है। जिस मंदिर से 140 करोड़ जनता अपनी प्रेरणा लेती है, उस प्रजातंत्र के मंदिर में ये स्पष्ट हो गया है कि इन लोगों को न देश की चिंता है, न राष्ट्रपति पद की चिंता है। इन लोगों को अपने हैसियत की चिंता है।

वही कांग्रेस पर वार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने पूछा कि मणिपुर के सांसद क्यों नहीं बोल रहे, उस वक्त जब आपकी सरकार (1993) केंद्र और राज्य में थी मणिपुर के सांसद ने रोते-रोते संसद में कहा था कि राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती। उसके पास फंड नहीं है। कृपया ये मान लीजिए कि मणिपुर भारत का ही हिस्सा है।

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को बोलने से पहले यह सब देखना चाहिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले कि मुझे मुजफ्फर वारसी का शेर याद आता है, ‘औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी, अपने गिरेबान में झांका नहीं जाता।’