MP: राणापुर (Ranapur) से संचालित चामुंडा बस जो राणापुर से राजकोट, भुज आदि कई जगहों पर जाती है। इस बीएस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जाती है और उन सवारियो से मन मर्जी किराया लिया जाता है। यह आरोप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मथियास भूरिया द्वारा लगाया गया है। उनके द्वारा एक आवेदन दिया गया है। इस आवेदन में उन्होंने कहा है कि राणापुर से गुजरात जाने वाली बसे एकदम पुरानी हैं और इनमें क्षमता से अधिक सवारियां भरी जाती है। सवारियों की संख्या 150 से 175 है, जिससे उन सवारियों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर ले जाया जाता है। इस प्रकार की राणापुर से करीब 20 गाड़ियां प्रतिदिन गुजरात राज्य के जामनगर, राजकोट, भुज आदि अन्य शहरों में बिना परमिट की चलाई जा रही है और उक्त सभी बसें पुरानी है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
मिथियास भूरिया जी ने कलेक्टर, एसपी, राणापुर थाने, आदि कई जगहों पर आवेदन दिए हैं और बताया है कि महेंद्र परिहार ( टिन्कू) जोकि उक्त बसे राणापुर से संचालित करता है। मथियास भूरिया ने आरोप लगाया है कि वह उन्हें डरा धमका रहा है। उन्होंने गाड़ी का पूरा वीडियो बनाकर गाड़ी नंबर GJ 17 UU 41 21 में दिनांक 12 /6/ 2023 पूरी तरह भरकर ले जाना बताया है। इसी प्रकार से प्रतिदिन राणापुर से करीबन शाम को 5:00 गाड़ी भर कर संचालित की जाती है। मथियास भूरिया ने उक्त सभी बसों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम को भी आवेदन दिया है। साथ ही उन्होंने कार्रवाई ना होने पर चक्का जाम करने की बात कही है। यह सारी बसें राणापुर (Ranapur) के झाबुआ नाके से होते हुए अपने-अपने स्थान पर जाती है। इसमें प्रतिदिन इस प्रकार की सवारियां भरी जाती है और उन्होंने यह कहते हुए कहा है कि इस विषय का संज्ञान ले और उचित कार्रवाई करें।