भारतीय जनता पार्टी के नेता को थप्पड़ मारना दरोगा को भारी पड़ गया है। भारी विरोध के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई गई प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने के बाद एसएसपी द्वारा दरोगा को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है।
दरअसल खजनी थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता पवन कुमार गौड मंगलवार की दोपहर एक भूमि विवाद के मामले में थाने गए थे। इस दौरान भाजपा नेता की दरोगा आनंद कुमार के साथ थोड़ी नरम गर्मी हो गई थी।
आरोप है कि इसी बात से गुस्सा कर दरोगा आनंद कुमार ने भाजपा नेता के पवन कुमार गौड के गाल पर तमाचा जड़ दिया था।
मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के कई नेता इकट्ठा होकर थाने पर पहुंच गए थे और उन्होंने वहां पर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। थाने पर भाजपा नेताओं के जमावड़े की सूचना पाकर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने हंगामा कर रहे भाजपा नेताओं को दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मामले को किसी तरह से शांत कराया था। पुलिस ने विवाद कर रहे लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया था।
एसपी साउथ द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद एसएसपी द्वारा कराई गई जांच में भाजपा नेता को थप्पड़ करने का मामला सही पाए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बृहस्पतिवार की देर रात भाजपा नेता को थप्पड़ मारने वाले दरोगा आनंद कुमार को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है।