हरदोई में शुरू हुई गेहूं की खरीद

हरदोई जनपद में रबी फसल की गेहूं खरीद के लिए 119 केंद्र स्थापित किये गए है।

0
31

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में शुरू हुई गेहू की खरीद। जहाँ नवीन गल्ला मंडी में अपर जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद की शुरुआत कर प्रथम किसान अनुज सिंह सकतपुर का माल्यार्पण कराकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। हरदोई जनपद में रबी फसल की गेहूं खरीद के लिए 119 केंद्र स्थापित किये गए है। वही, सरकार के निर्देश पर 2,125 रुपए प्रति कुंतल गेहूं की खरीद की जा रही है।

अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने मंडी सचिव बब्लू कुमार को गेहूं खरीद के दौरान किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। मंडी स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई व किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के साथ छाया आदि रखने के भी निर्देश दिए है।