West Bengal: झमाझम बारिश के बीच बिजली गिरने से 14 लोगो की हुई मौत

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि, अलीपुर में सबसे अधिक 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं है।

0
45

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई जिलों में बृहस्पतिवार को गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि, पांच जिलों में बिजली गिरने से 14 लोगों की हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर मध्यम बारिश हुई।

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, बिजली गिरने से पूरब बर्धमान जिले में चार, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों से छह और लोगों की मौत की सूचना मिली है।

अधिकारी ने आगे कहा कि, पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण से तीन-तीन लोगों की मौत की खबर है। पीड़ितों में ज्यादातर किसान हैं, जो खेतों में काम करने गए थे। इस दौरान बिजली की चपेट में आ गए।

वही क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि, अलीपुर में सबसे अधिक 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है।