बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रही शोक की लहर, आज महाभारत के भीम का हुआ निधन

0
256
Praveen Kumar Sobti

बॉलिवुड इंडस्ट्री में चल रही है शोक की लहर, जहां आए दिन हो रही किसी ना किसी का निधन। बता दें कि, हाल ही में अभिनेता रमेश देव की 93साल की उम्र में मृत्यु हुई थी।उसके बाद ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में निधन हुआ था। वही अब मशहूर धारावाहिक महाभारत (Mahabharat) में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती की 74 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है। प्रवीण काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण कुमार सोबित ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई है, तथा अपने किरदार से काफी लोगों का दिल जीता है। हालांकि इससे पहले उन्हें काफी कम लोग ही जानते थे, लेकिन धारावाहिक महाभारत में भीम के किरदार से उन्हे काफी लोग जानने लगे थे। महाभारत में भीम की एक्टिंग करने से उन्हे काफी लोगों ने पसंद किया तथा उनके काफी फैन फॉलोइंग भी बढ़े थे। लंबे-चौड़े प्रवीण कुमार सोबती ने अपनी एक्टिंग से भीम के किरदार में जान फूंक दी थी, तथा इन्हें काफी पसंद किया जाने लगा। इस धारावाहिक से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है।

Praveen Kumar Sobti

प्रवीण कुमार सोबीत टेलीविजन में आने से पहले एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। वह एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुके थे। बता दें कि, प्रवीण एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत कर अपने देश का नाम ऊंचा किया था। प्रवीण कुमार को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। वही खेल जगत में नाम ऊंचा करने के बाद उन्हें बीएसएफ (BSF) की भी नौकरी मिली थी, परंतु उन्होंने एक्टिंग करने का मन बनाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बता दें कि, प्रवीण कुमार सोबित ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम ऊंचा किया है, जब उन्होंने बी. आर. चोपड़ा (B.R.Chopra) के लोकप्रिय ऐतिहासिक टेलीविज़न धारावाहिक महाभारत (Mahabharat) में भीम की भूमिका निभाई थी । जिससे उन्हें पूरी दुनियां जानने लगी,और काफी पॉपुलैरिटी मिली। प्रवीण ने चाचा चौधरी के कई एपिसोड में साबू (Sabu) की किरदार निभाई है। महाभारत सीरियल के बाद, उनको हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों में कई अभिनय भूमिकाएँ मिलीं थी।

काफ़ी दिनों से बीमार थे

वित्तीय साल दिसंबर में प्रवीण कुमार ने बताया था कि, उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है। जिसके कारण वह ज्यादातर घर पर ही रहते है। उन्होंने कहा था कि,मुझे खाने में भी कई तरह के परहेज करने पड़े रहे है। हालांकि उनका देखभाल उनकी पत्नी वीना करती थी।

पंजाब सरकार से थी नाराजगी

अपने पेंशन को लेकर प्रवीण ने पंजाब सरकार से नाराजगी जताई थी। प्रवीण ने कहा था कि, पंजाब में जितनी भी सरकारें आईं है। सभी से उनकी शिकायत है। जितने भी एशियन गेम्स (Asian Games) या मेडल जीतने वाले प्लेयर थे, उन सभी को पेंशन दी गई, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं दिया गया था। वह एक अकेले ऐसे एथलीट थे, जिन्होंने कॉमनवेल्थ को रिप्रेजेंट किया था। फिर भी पेंशन के मामले में उनके साथ सही व्यवहार नहीं हुआ था। अपनी इस बात को लेकर प्रवीण कुमार सोबती काफी चर्चा में भी रहे थे।