कौशांबी जिले में निकाय चुनाव (municipal elections) को लेकर हुए टिकट बटवारे से असहमत समाजवादी पार्टी के नेता दो गुटों में बट गए है। यही वजह है कि अंबेडकर जयंती पर होने वाले प्रोग्राम में जिले की विधायक पल्लवी पटेल कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही है। बता दे कि कथित तौर पर बसपा पार्टी छोड़कर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज पर तानाशाही कर अपने लोगो को नगर पंचायत का टिकट देने का गंभीर आरोप लगा है। इसके अलावा पुराने समाजवादी पदाधिकारियों ने भी इंद्रजीत सरोज पर अपने जेब के लोगों और बरिबियो को नगर पंचायत व नगरपालिका का टिकट देने का आरोप लगा चुके हैं।
समाजवादी के एक कद्दावर नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि समाजवादी के पुराने नेताओं ने लखनऊ जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इसकी शिकायत की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 15 अप्रैल को दोनों पक्षो को लखनऊ बुलाया है। माना जा रहा है कि 15 अप्रैल को शीर्ष नेतृत्व बड़ा फैसला लेगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बसपा से आकर समाजवादी में शामिल हुए लोगों को ही कथित तौर पर इंद्रजीत सरोज टिकट दे रहे हैं, तो ही पुराने समाजवादियों को हाशिए पर डाला जा रहा है। यही वजह है कि पुराने समाजवादी अब मुखर होकर इसका विरोध कर रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो नगर पंचायत चुनाव (municipal elections) में समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है।