अहान शेट्टी बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे हैं। अहान शेट्टी का जन्म 15 अगस्त 1996 को भारत के मुंबई शहर में हुआ था। अहान शेट्टी को फिल्मों में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने फिल्मों में काम भी किया है। फिल्म तड़प उनकी पहली फिल्म है। फिल्म तड़प से अपने फिल्म करियर का शुरुआत करने वाले अभिनेता अहान शेट्टी ने अब उपने पिता सुनील शेट्टी की सुपरहिट फिल्म धड़कन और बॉर्डर जैसी फिल्मों के रीमेक में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
अहान शेट्टी ने कहा कि, मुझे अपने पिता की फिल्म बॉर्डर बहुत पसंद है।इसलिए मुझे लगता है कि, बॉर्डर का रीमेक बनने में मैं इसका हिस्सा बनूं। ये एक बहुत ही शानदार फिल्म होगी। मुझे लगता है कि धड़कन भी दिलचस्प है और इसका भी हिस्सा बनना भी काफी दिलचस्प होगा।

अहान शेट्टी साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करेंगे
सूत्रों के अनुसार ,उनसे अपने करियर की आगे की योजना के बारे में बात करते हुए कहा, कुछ रोचक चीजें है, जिनकी हमने योजनाएं बनाई हैं।उन्होंने कहा एक महीने के अंदर ही एक घोषणा होनी चाहिए। इसके अलावा मैं कह सकता हूं कि साजिद नाडियाडवाला के साथ मेरा चार फिल्मों का बॉन्ड है। इसलिए में उनके साथ फिर से काम करना चाहता हूं। बता दें कि, सुनील शेट्टी की फिल्म बॉर्डर साल 1997 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म साल 1971 में हुई भारत और पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। यह एक बेहद कामयाब फिल्मों में से एक है।
धर्मेश दर्शन के निर्दशन में बनी फिल्म धड़कन एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य किरदार निभाया है,और यह फिल्म भी सभी कामयाब फिल्मों में से एक है।
फिल्म तड़प की कहानी
3 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुई फिल्म ‘तड़प’ से अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म में उन्होंने ईशाना का भूमिका निभाया है और अभिनेत्री तारा सुतरिया ने मुख्य भूमिका निभाई है । इस फिल्म की शुरुआत एक छोटे शहर मसूरी से होती है। जहा ईशाना (अहान शेट्टी) को रमीसा नोटियाल (तारा सुतरिया) जो एक एमएलए (MLA) की बेटी रहती है,जिनसे उनको प्यार हो जाता है। इस फिल्म की कहानी एक ‘जुनूनी प्रेमी’ पर आधारित है। मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तड़प’ का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियाडवाला ने किया है।