पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम से संन्यास ले लिया था| उन्होंने कहा था कि, वो मौजूदा टीम मैनेजमेंट के अंदर नहीं खेलना चाहते है| हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बहुत कुछ बदल चूका है| जहाँ सम्भावना है कि वो इस टीम में वापसी कर सकते है और अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलते हुए नज़र आ सकते है| इसको लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भी अपनी बात रखी है | क्रिकेटर वहाब रियाज ने अपनी वापसी पर भी अपडेट दिया|
वहाब रियाज ने कहा टीम में वापसी कर सकते मोहम्मद आमिर
वहाब रियाज ने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि, हम मोहम्मद आमिर को एक बार फिर पाकिस्तान टीम के लिए खेलते हुए देख सकते हैं| हमारे पास शाहीन अफरीदी और हैरिस रऊफ हैं, लेकिन टीम में तीसरी जगह अभी भी खाली है| जिसके लिए नसीम शाह, हसन अली, शाहनवाज दहानी और मोहम्मद वसीम जैसे तेज़ गेंदबाज जगह बनाने में लगे हुए है| ऐसे में पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर भी वापसी कर सकते है|
पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज 2011, 2015 और 2019 के विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे| उन्होंने कहा कि वह खुद आने वाले वनडे विश्व कप खेलने की उम्मीद रखते है| लाइन अप में अभी भी जगह है और वह मोहम्मद आमिर के साथ मेन इन ग्रीन के लिए वापसी कर सकते हैं|
बता दे कि, मोहम्मद आमिर इंग्लैंड में हुए 2019 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे| उस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैच खेले थे और कुल 17 विकेट चटकाए थे| उन्होंने पाकिस्तान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे|