रामपुर की स्वार विधानसभा 34 उपचुनाव का मतदान शुरू

मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा जिसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

1
9
Rampur

Rampur: उत्तर प्रदेश मैं 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के चलते मतदान शुरू हो चुका है। ऐसे में रामपुर (Rampur) की स्वार विधानसभा 34 के लिए भी मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते लोग अपने मत का प्रयोग करते नजर आ रहे है, हालांकि यह बात अलग है की उपचुनाव मे वह जोश नजर नहीं आ रहा है, जो आमतौर पर आम चुनावों में देखा जाता है। स्वार विधानसभा सीट को एक बार फिर से अपनी झोली में डालना सपा के कद्दावर नेता आजम खान के लिए जरूर प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है।

जनपद रामपुर (Rampur) की स्वार विधानसभा 34 मुस्लिम बहुल्य सीट है। यहां पर 188000 मुस्लिम मतदाता एवं 118000 हिंदू मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आएंगे मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा, जिसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस सीट पर भाजपा गठबंधन ने अपना दल एस के प्रत्याशी के रूप में मुस्लिम चेहरे शफीक अंसारी को टिकट दिया है, तो वही आजम खान की अगुवाई में समाजवादी पार्टी ने हिंदू प्रत्याशी अनुराधा चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है।

गौरतलब है, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम यहां से दो बार विधायक रह चुके है। चंद महीने पहले ही उनकी विधायकी को मुरादाबाद की कोर्ट से एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद यहां पर उपचुनाव चल रहा है। भाजपा एवं अपना दल नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के लिए जमकर प्रचार किया है, तो वही आजम खान ने भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अनुराधा चौहान के समर्थन में जहां उपलब्धियां गिनाई है, तो वही विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा है। फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है, अब देखने वाली बात होगी की चुनाव के नतीजे 13 मई को क्या निकलते हैं।

Comments are closed.