Pipalrawan News: देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार यानि 13 मई को हुआ। इसी कड़ी में एमपी के देवास पीपलरावां में लोकसभा चुनाव के दौरान चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
वही थाना प्रभारी रंजना गोखले के अनुसार, पीपलरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 60 गांव में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पुलिस चौकी चौबारा धीरा, पुलिस चौकी बालोन सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी चुनाव के दौरान कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटा। वही नगर के आठ मतदान केदो में 77. 94% मतदान हुआ। जहाँ ग्राम धंधेड़ा में पूर्व प्रथम सरपंच रही चुन्नी बाई परमार (82 वर्ष) ने व्हील चेयर का सहारा लेकर मतदान किया, जो अन्य लोगो के लिए प्रेरणा का अवतार बनी।
वही दूसरी ओर शाम 5 बजे कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान दलों से मतदान प्रक्रिया के बारे में पूछते हुए भोजन व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सभी केंद्रों के बीएलओ से शेष बचे एक घंटे में वॉलिंटियरो की मदद से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करने की बात कही। नायब तहसीलदार योगेंद्रसिंह राठौड़, प्रभारी सीएमओ राजेन्द यादव मौजूद थे। गांव पटाडिया नजदीक में लोगों ने आदर्श मतदान केंद्र की सराहना की।
नगर के सभी आठ मतदान केंद्रों पर 77.94% मतदान हुआ। मतदान केंद्र 137 पर 75.5%,138 पर 83.5%,139 पर 74%,140 पर 80%, 141पर 78%, 142पर 81%,143 पर78%, 144पर 75.6% के साथ गांव पीरपाडल्या में 80 %पटाडीया नजदीक में 78% धंदेडा 73% घट्टियाकला 75 %कुम्हारिया बनवीर में 79% , मुरम्या में 78%, निपानिया हुर हुर में 73%, लकुमड़ी 76%, जोलाय में 72%, घिचलाय में 73% खुटखेडा 73.45, मतदान हुआ।